¡Sorpréndeme!

Haryana Government And Sarpanch Meeting On E Tendering|सरपंचों की ई-टेंडरिंग पर नहीं बनी बात

2023-02-27 18 Dailymotion

#HaryanaGovernment #Sarpanch #ETrendering

ई-टेंडरिंग पर हरियाणा सरकार और सरपंचों की बैठक बेनतीजा रही है। इसके बाद सरपंचों ने सरकार को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक का अल्टीमेटम दे दिया है। समाधान न निकलने पर एक मार्च को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी दी गई है। पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के सरपंचों के खिलाफ गलत शब्दों के प्रयोग पर आपत्ति जताने पर ओपी धनखड़ और अजय चौटाला ने विरोध जताया था। उनके बयान के बाद देवेंद्र बबली ने कहा कि संगठन के लोग अपना काम देखें और सरकार हम चलाएंगे।